शरीर से आती ऐसी 5 तरह की बदबू तो हो जाएं सावधान, हो सकती है ये बीमारी | Boldsky

2021-07-14 30

गर्मी में शरीर से आती पसीने की बदबू के बारे में लोग खुलकर बात करना पसंद नहीं करते हैं। हालांकि बॉडी डियोड्रेंट से बदबू को दूर भगाना आसान होता है लेकिन बहुत से लोगों से दुर्गंध कभी बंद ही नहीं होती है। शरीर से दुर्गंध आने की समस्या को अनहेल्दी माना जाता है और ऐसा वाकई में कुछ स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार होने पर होता भी है। क्या आपने कभी सोचा है कि शरीर से दुर्गंध क्यों आती है और गर्मी के अलावा भी शऱीर से आती बदबू के कई कारण हो सकते हैं।

#BodyOdour #BodySmell